केरल : स्टंट दिखाने के दौरान कॉलेज कैंपस में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो छात्र घायल - मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोझिकोड के मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज में कैंपस के अंदर स्टंट दिखाने के दौरान एक कार और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में दो छात्र घायल हो गए. हालांकि छात्रों को लगी चोट गंभीर नहीं है. बताया जाता है कि छात्र अपनी प्लस टू परीक्षा समाप्त होने के बाद जश्न मना रहे थे. इस दौरान कुछ छात्र कार के बोनट पर बैठे थे तो कुछ छात्र कार के पिछले हिस्से (डिक्की) को खोलकर बैठे थे. कार व बाइक सवार छात्र मैदान में प्रवेश करने के साथ ही तेजी से राउंड में घूमने लगे, इस दौरान एक कार की एक बाइक से भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार छात्र जमीन पर गिर पड़े. फिलहाल मोटर व्हीकल विभाग ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.