तेज रफ्तार कार की टक्कर से राहगीर की मौत, घटना सीसीटीवी में कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
चेन्नई में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि तांबरम, कडापेरी निवासी अर्जुन (30) निजी कंपनी का कर्मचारी था. वह बुधवार सुबह तांबरम बस स्टैंड के पास जीएसटी रोड पर पैदल घर जा रहा था. इस दौरान कार ने अर्जुन को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने तेज रफ्तार से कार चला रहे पेरुंगलाथुर के जयकुमार को गिरफ्तार कर लिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.