ट्रक के हॉर्न बजने पर लड़के करने लगे नागिन डांस, देखें वीडियो - nasik boys nagin dace video
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के नासिक में कुछ युवकों के ट्रक के सामने नागिन डांस करते हुए देखा गया. ये दृश्य कसारा-त्र्यंबकेश्वर रोड पर देखा गया, जहां ट्रक के हॉर्न की आवाज पर युवक डांस करते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल एक ट्रक में नागिन धुन वाला हार्न लगा था, जिससे ट्रक के करीब से गुजरने वाले युवाओं को मस्ती सूझी. उन्होंने ट्रक को ओवर टेक किया और सड़क पर एक जगह ट्रक को रोककर इस धुन पर थिरकना शुरू कर दिया. हल्की बारिश की फुहारों के बीच बाइक से उतर युवाओं ने ट्रक को बीच रास्ते में ही रोक फुल साउंड में हार्न की धुन पर नाचने लगे. आप भी देखें युवाओं की बीच सड़क पर मस्ती और नागिन डांस...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST