गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारघाटी में बर्फबारी, गिरा तापमान - Kedarnath Dham
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रविवार से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इससे उत्तरकाशी समेत आस-पास के इलाकों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. केदारनाथ में भी बर्फ गिरी है. मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ के कई जिलों में 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. सोमवार को हुई बर्फबारी ने एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को सफेद चादर से ढक दिया है. केदारनाथ धाम में मार्च के महीने में जमकर बर्फबारी हो रही है. बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. अभी तक एक फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर तय होनी है.