राजस्थान में मिसाल बने पुलिसकर्मी, शहीद भींवाराम की बहन की शादी में निभाई भाई की भूमिका
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के नागौर जिले मे एक अनूठा नजारा तब देखने को मिला, जब एक शहीद जवान की बहन की शादी में नागौर पुलिस के जवान भाई बन कर खड़े हुए. दरअसल, डीडवाना के खाखोली गांव निवासी कमांडो भींवाराम भाकर की ड्यूटी के दौरान शहादत हो गई थी. भींवाराम के साथी जवानों को जब उनकी बहन सरोज की शादी का पता चला तो सभी सरोज के भाई बनकर उसकी मदद के लिए पहुंच गए. शादी में पूरा नागौर पुलिस डिपार्टमेंट मौजूद रहा. नागौर पुलिन ने सरोज की मायरा भरने की रस्म निभाई और कन्यादान भी किया. पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से सरोज को 1.51 लाख रुपए, एक कार और एक स्कूटी गिफ्ट में मिली.