कोरोना काल में ग्वालियर किले में पसरा सन्नाटा, सिर्फ चमगादड़ों का शोर - gwalior news
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन के चलते देश के सबसे खूबसूरत किले में शुमार ग्वालियर का किला इस समय वीरान पड़ा हुआ है. इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यह ऐतिहासिक इमारतें भी अपनी बेरुखी पर सोच रही होंगी कि आखिर लोगों ने हमसे इतनी दूरी क्यों बना ली है. पर्यटकों से गुलजार रहने वाले इस किले में अब सिर्फ चमगादड़ों की आवाज सुनाई दे रही है. किले में प्राचीतम हिंदू शैली का मानसिंह का महल है. 11 वीं शताब्दी का सहस्त्र बाहु मंदिर, तेली का मंदिर, छवीं शताब्दि का सूरज कुंड, चतुर्भुज मंदिर जैसी विरासतों के अलावा जहांगीर महल, कर्ण महल शाहजहां महल और विक्रम महल खास हैं. लेकिन कोरोना काल में इस गाथा को सुनने के लिए सुनने वाले ही नहीं है. यहां की दीवारों को तो बस यही इंतजार है कि कब ये संकट की घड़ी टले और एक फिर पर्यटकों से ये किला गुलजार हो.