तमिलनाडुः ऐसा वायरल वीडियो जिसे देखकर कांप उठेगा दिल - क्रोमेपेट एमआईटी ब्रिज
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसे देखकर देख दिल कांप उठेगा. तमिलनाडु के चेंगलपट्टु जिला स्थित क्रोमेपेट एमआईटी ब्रिज के पास अचानक कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देख चीख-पूकार सुनाई देने लगी. 19 सेकेंड के ये फुटेज सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक युवक ब्रिज से नीचे जा रही एक कार के ऊपर गिरता है. गाड़ियों की आवाजाही में सौभाग्य से युवक किसी कार के नीचे नहीं आया लेकिन ऊंचाई से कार के ऊपर गिरने की वजह से उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे क्रोमेपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. इस हादसे में जिस कार के ऊपर गिरा उसकी छत पिचक गई है. कार चालक को हलकी चोटें आई हैं. बहरहाल, ये सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.