गिरफ्तार हुआ देशद्रोह का आरोपी शरजील, शाह बोले- अब जेल की हवा खाएगा - एनयू छात्र शरजील इमाम रिमांड पर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5876645-thumbnail-3x2-sharzeel.jpg)
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जहानाबाद न्यायालय ने जेएनयू छात्र शरजील इमाम को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. इमाम पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. शरजील इमाम को जहानाबाद न्यायालय में पेश किया गया था. बता दें कि इमाम ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान देशद्रोह से भरा भाषण दिया था. इसके बाद से लगातार वह फरार चल रहा था. हालांकि आज बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत उसके गृह जिले जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. शरजील इमाम का दो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह भारत को पूर्वोतर भाग से अलग करने की बात कह रहा था. कथित तौर यह वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. हालांकि इसी वीडियो के आधार पर केस किया गया है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:07 AM IST