रेत कलाकार पटनायक ने धोनी-रैना की कलाकृति उकेरी - सुरेश रैना
🎬 Watch Now: Feature Video
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. पहले धोनी ने संन्यास की घोषणा की. इसके कुछ देर बाद ही रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. दोनों के लिए शुभकामनाओं का दौर जारी है. इसी बीच प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी के समुद्र तट पर धोनी और रैना की कलाकृति उकेरी है. पटनायक ने कलाकृति पर 'विल मिस योर अमेजिंग शॉट' लिखा है. इसके अलावा सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने धोनी की कलाकृति के नीचे इनक्रेडिबल धोनी और रैना की कलाकृति के नीचे अमेजिंग रैना लिखा है.