MP: हौसले का दूसरा नाम हैं रुचि, 85% डैमेज लंग्स, लेकिन मिशन कोरोना को हराना - MP
🎬 Watch Now: Feature Video
ये हैं इंदौर की रुचि खंडेलवाल. कोरोना संक्रिमित होने के बाद से रुचि इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हैं, लेकिन यहां से वे पूरे इंडिया को 'जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना,' का मैसेज देना चाहतीं हैं. रुचि को देखकर ऐसा लगता है कि वे हौसले और हिम्मत का दूसरा नाम हैं. कोरोना संक्रमण के कारण रुचि के लंग्स 85% तक डैमज हो चुके थे, सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी, लेकिन रुचि ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने प्रॉन वेंटिलेशन और डीप ब्रीदिंग के जरिए 70 तक गिर चुके ऑक्सीजन लेवल को 90 और 92 के स्तर तक बढ़ाने में कामयाबी हासिल की. कैसे मिली रुचि को यह कामयाबी. सुनिए खुद उन्हीं की जुबानी. रुचि के टिप्स अपनाकर आप भी कोरोना को मात दे सकते हैं.
Last Updated : Apr 27, 2021, 6:47 PM IST