Watch Video : गुजरात में हेलीकॉप्टर से काठी देवलिया गांव से भावनगर पहुंची बारात - wedding Bhavnagar Kathi Devalia by helicopter
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 25, 2023, 6:11 PM IST
गुजरात में शादी का मौसम शुरू हो गया हे. ऐसे में देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया इलाके के एक गांव में रहने वाले जयभद्र सिंह बहादुर सिंह वाढेर की बारात हेलीकॉप्टर से भावनगर पहुंची तो लोगो की भीड़ जमा हो गई. महज बारह सौ लोगों की आबादी वाले काठी देवलिया गांव ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने हेलीकॉप्टर देखा. वहीं जब गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर आया तो ग्रामीणों में हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. खंभालिया के काठी देवलिया से बारात हेलीकॉप्टर से जाने पर ग्रामीणों में काफी उत्साह था. दूल्हे के पिता ने कहा कि हमारा सपना था कि बेटे की बारात हेलीकॉप्टर में जाएगी. हमारा परिवार और गांव के लोग बहुत खुश हैं.