देखें आंध्र प्रदेश के अस्पताल में रोबोट कैसे कर रहा कोरोना रोगियों की 'देखभाल' - आंध्र प्रदेश रोबोट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते समय चिकित्सा कर्मियों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स के मदद के लिए हर कोई संभव प्रयास कर रहा है. बता दें कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक युवा ने इस बिमारी से लड़ने के लिए एक रोबोट बनाया है, जिसका नाम नेल बॉट दिया गया है. गौरतलब है कि फरवेज हुसैन नाम के इस व्यक्ति को रोबोट बनाने में 80 हजार का खर्च आया है. आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जीजीएच अस्पताल में कोरोना रोगियों के इलाज के लिए रोबोट का उपयोग किया जा रहा है और यह मरीजों को भोजन और दवा दवा भी दे रहा है. आपको बता दें कि यह कई मायनों में चिकित्सा कर्मियों की मदद करेगा और डॉक्टरों के रोगियों से संपर्क को कम करेगा.