दमोह में ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट, उपचुनाव के बाद बढ़ा कोरोना संक्रमण - oxygen cylinder loot in MP

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 21, 2021, 7:53 PM IST

मध्य प्रदेश के दमोह में उप चुनाव की वोटिंग के बाद तेजी से सामने आ रहे कोरोना संक्रमण ने हालात भयावह कर दिए हैं, लेकिन जो तस्वीर सामने आ रही हैं वह हिला कर रख देने वाली हैं. बेकाबू हो रहे हालातों के बीच अब आम आदमी लूटमार पर आमादा है. तो इन हालातों में डॉक्टर्स और पेरा मेडिकल स्टॉफ काम बंद करने की धमकी दे रहे हैं. अब जरा इस तस्वीर को देखिए. रात के वक्त ऑक्सीजन स्टोर रूम से मरीजों के तीमारदार कैसे सिलेंडर लूट रहे हैं. यह आलम दमोह के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का है, जहां कोविड के मरीज लबालब भरे पड़े हैं और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे लोगों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लूट रहे हैं. बीते दो दिनों से जिला अस्पताल में सिलेंडर की लूट ऐसे ही हो रही है और इस लूट की वजह से वार्डो में ऑक्सीजन की सप्लाई प्रभावित होने पर आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों की जान पर आफत बन सकती है. मंगलवार देर रात यहां ऐसी ही लूटमार हुई और तीमारदारों ने पैरा मेडिकल स्टॉफ से बदसलूकी की. जिसके बाद स्टॉफ और डॉक्टर्स ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद हालात बिगड़े रहे, लेकिन नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर्स ने मानवीयता का परिचय देते हुए कुछ मिनिटों बाद फिर काम शुरू कर दिया. मौके पर अस्पताल की सिविल सर्जन और सीएमएचओ को मामले में हस्ताक्षेप करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.