बदरीनाथ-माणा हाईवे पर गिरा ग्लेशियर का हिस्सा, कई जगह से सड़क बंद, BRO रास्ता खोलने में जुटा - बदरीनाथ हाईवे बर्फबारी से बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
बदरीनाथ धाम और माणा गांव के बीच ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क आ गिरा है. जिससे हाईवे बाधित हो गया है. फिलहाल, बीआरओ की टीम सड़क खोलने में जुटी है.