बॉलीवुड में कई लोग नशे के आदी : सेवानिवृत्त अधिकारी - मुंबई नाकोर्टिक्स रिहैब
🎬 Watch Now: Feature Video
सुशांत आत्महत्या केस के बाद देश में लगातार ड्रग मामले सामने आ रहे है. मुंबई के एक नारकोटिक्स रिहैब में काम करने वाले यूसुफ मर्चेंट के सर्वे के मुताबिक, केवल मुंबई में ही साढ़े पांच लाख लोग हेरोइन, कैनबिस, एमडी, हदीश जैसी अलग-अलग तरह की दवाओं के आदी है. इस पर ईटीवी भारत के संवादाता ने नारकोटिक्स विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी सुहास गोखले से विशेष साक्षात्कार किया. जिसमें उन्होंने ड्रग के खतरे को रोकने के लिए सख्त कानून के बारे में बताया.