राउत ने 26/11 हमले को याद कर सरकार पर साधा निशाना, 'सिक्योरिटी का प्राइवेटाइजेशन मुंबई के लिए बड़ा खतरा'
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने रविवार को 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया, साथ ही सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें, आज रविवार को 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 15वीं बरसी है. इस हमले को पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था. 26/11 हादसे को याद करते हुए राउत ने कहा कि देश में हर दिन 26/11 जैसी कई घटनाएं होती हैं और सरकार इन्हें देखती रहती है. उन्होंने कहा कि मुंबई में जो हुआ देश उसे भूल नहीं सकता, 26/11 आतंकी हमले ने देश को हिला कर रख दिया था. इस हमले से हमें सीख लेने की जरूरत है.
राउत ने ये भी कहा कि दिल्ली में बैठे लोग मुंबई को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग मुंबई को कमजोर करने की साजिश रच रहे थे, वही आज दिल्ली से हो रहा है. संजय राउत की माने को सिक्योरिटी का प्राइवेटाइजेशन, मुंबई जैसे शहरों के लिए बड़ा खतरा है. राउत ने कहा कि कश्मीर में हमारे जवान मारे जा रहे हैं, मणिपुर में भी हमारे लोग मारे गए. सरकार क्या कर रही है? 26/11 तो होते रहते हैं और सरकार देखती रहती है.