महाराष्ट्र: महाबलेश्वर में दिखा दुर्लभ 'ब्लैक पैंथर', ग्रामीणों में डर का माहौल - ग्रामीणों में भय का माहौल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13112291-thumbnail-3x2-panther.jpg)
महाराष्ट्र के महाबलेश्वर (Mahabaleshwar of maharashtra) में खुंखार जानवर 'ब्लैक पैंथर' (black panther) नजर आया है. इस दुर्लभ जानवर को यहां के कुम्ठे गांव (Kumthe village) के पास एक घने जंगल में स्थानीय चरवाहों (local herdsmen) ने देखा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्लैक पैंथर जंगल के बाहर करीब पांच मिनट तक देखा गया, फिर वह वापस जंगल में चला गया. इस खुंखार जानवर को गांव के करीब देखे जाने के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है.