मध्य प्रदेश में चल रही थी अराजकता, अब आएंगे अच्छे दिन : राकेश सिंह - राकेश सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के राजनीतिक घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद अंततः कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की कोई नौबत नहीं आई, जहां एक तरफ कमलनाथ ने इस्तीफे से पहले किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने 15 महीने की उपलब्धियों को गिनाया वही भाजपा पर सीधे-सीधे उनकी सरकार को गिराने की साजिश करने का आरोप लगाया. जैसे ही कमलनाथ ने भोपाल में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा वैसे ही देश की राजधानी दिल्ली में भी फिर से बैठकों का दौर शुरू हुआ. मध्य प्रदेश की राजनीतिक रण के सेनापति रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर पहुंचे तो भूतपूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में सांसद राकेश सिंह भी इस बैठक में मौजूद थे. बैठक के बाद राकेश सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह की अराजकता का माहौल मध्य प्रदेश में बीते 15 महीनों में कमलनाथ सरकार की वजह से रहा, अब उसका अंत होने जा रहा है और मध्य प्रदेश की जनता के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं.