राज्यसभा में दिवंगत सांसदों को दी गई श्रद्धांजलि - parliament news
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्यसभा में दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया. इस के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बताया कि अज्ञिराज का दो नवंबर 2020 को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. तमिलनाडु के मदुरै जिले के कत्रिरकुंदू गांव में जन्मे अज्ञिराज तमिल भाषा के ज्ञाता थे. उन्होंने उच्च सदन में जून 1998 से जून 2004 तक तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया था. एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि भाजपा नेता और पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का बीमारी के चलते निधन हुआ. विजय सिंह यादव दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पहले विधायक थे. 1996 के उपचुनाव में दानापुर विधान सभा से पहली बार भाजपा के टिकट पर जीते. इसी चुनाव में पहली बार भाजपा को दानापुर सीट से जीत नसीब हुई थी. बाद में वे लालू यादव की पार्टी राजद में चले गए और 2000 से 2006 तक राजद से ही राज्यसभा के सदस्य रहे.