राजनाथ सिंह ने सिंगापुर में लिया प्यूमा हेलीकॉप्टर का जायजा, देखें वीडियो... - वायु सेना
🎬 Watch Now: Feature Video
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. राजनाथ सिंह ने सिंगापुर वायु सेना के सुपर प्यूमा हेलीकॉप्टर की जानकारी ली. इस दौरान सिंगापुर वायु सेना का एक दल सूचना दे रहा था. सेमबवांग एयर बेस सिंगापुर वायु सेना का एक सैन्य एयरबेस है और सिंगापुर के उत्तरी भाग में सेमबवांग में स्थित है. वह भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता में भाग लेंगे और प्रधान मंत्री ली ह्सियन लूंग से भी मुलाकात करेंगे. दरअसल सिंह अपनी बैंकाक यात्रा के समापन के बाद सोमवार रात सिंगापुर पहुंचे. देखें वीडियो...