Rahul Gandhi In Golden Temple: राहुल गांधी फिर पहुंचे स्वर्ण मंदिर, बर्तन धोने के बाद शू स्टैंड में दी सेवा - कांग्रेस पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 3, 2023, 7:27 PM IST
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों भगवान की भक्ति और भक्तों की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दिनों वह पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हाल ही में उन्हें श्री दरबार साहिब के लंगर में बर्तनों को साफ करते हुए देखा गया था. मंगलवार को दूसरे दिन भी वह स्वर्ण मंदिर पहुंचे और यहां सेवा की. यहां उन्हें लोगों के जूते लेकर स्टोर में रखते देखा गया. लोगों से जूते लेकर वह स्टैंड में रख रहे थे और उन्हें टोकन भी दे रहे थे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का पंजाब का यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, हालांकि उनका कहना है कि यह उनका निजी दौरा है.