OMG! बस में महिला ने दिया बेटी को जन्म, जानिए कहां का है मामला - Woman gave birth to a girl child in Phagwara
🎬 Watch Now: Feature Video
जालंधर से लुधियाना जा रही बस में एक महिला द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है. महिला की पहचान शिवानी पत्नी अश्वनी निवासी लुधियाना के रूप में हुई है. गर्भवती महिला को चलती बस में उसे लेबर पेन शुरू हो गया. इस दौरान उसने फगवाड़ा बस स्टैंड पहुंचते ही महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया. इस बारे बस कंडक्टर और पीआरटीसी विभाग के प्रभारी ने बताया कि अच्छी बात यह रही कि उसी बस में एक स्वास्थ्य विभाग की महिला भी सफर कर रही थी जिसकी मदद से महिला की डिलीवरी हुई. इसके बाद महिला और उसके बच्चे को 108 एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल फगवाड़ा में पहुंचाया गया. इस संबंध में सिविल अस्पताल के डॉ. कमल किशोर ने बताया कि उक्त महिला और बच्ची दोनों का इलाज शुरू कर दिया गया है और बच्ची और मां दोनों पूरी तरह से ठीक हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST