प. बंगाल : राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपराह्न कोलकाता पहुंचे. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद खान ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय हुई, जब शहरभर में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे. पीएम ने देर शाम कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के समारोह में अपने संबोधन के दौरान स्वामी विवेकानंद, रविन्द्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, राजा राममोहन राय का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि भारत की कला, संस्कृति अपने हैरिटेज को 21वीं सदी के अनुसार संरक्षित करने और उन्हें रिब्रांड, रेनोवेट और रिहाउस करने का आज राष्ट्रवादी अभियान पश्चिम बंगाल की मिट्टी से शुरू हो रहा है.