मिग-29K और F-18s विमानों ने अरब सागर में किया अभ्यास, देखें वीडियो - malabar naval exercise
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय नौसेना के मिग-29K और अमेरिकी नौसेना के F-18s विमानों ने अरब और हिंद महासागर में बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'मालाबार 2020' में हमले का अभ्यास किया. बता दें कि भारतीय वायुसेना के मिग-29K को आईएनएस विक्रमादित्य विमान वाहक पोत से संचालित किया जाता है.