thumbnail

मौत और प्रशासन का खौफ नहीं, दूसरे राज्य में इनका रोज है आना-जाना

By

Published : May 2, 2020, 12:55 PM IST

पाकुड़: शासन और प्रशासन झारखंड को कोरोना मुक्त बनाने को लेकर हर स्तर पर काम कर रहा है. लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन हो या सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने का मामला, जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था हो या बुनियादी आवश्यकताएं पूरी करने का युद्धस्तर पर काम हो रहा है. प्रशासन और शासन दोनों ही कोरोना वायरस और भगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दे रहा है ताकि कोई कोरोना के जद में नहीं आए, लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं. लॉकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी दिन रात एक किए हुए हैं, लेकिन झारखंड के अंतिम छोर में बसा पाकुड़ जिले के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग प्रशासन के आदेश निर्देशों को ताक पर रखकर अपने घर से तो निकल ही रहे हैं. निकटवर्ती पश्चिम बंगाल से भी आना जाना भी कर रहे हैं. इलाके में प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इनमें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. प्रशासन द्वारा निकटवर्ती पश्चिम बंगाल से झारखंड की सीमा में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए चेक पोस्ट बनाए हैं. यहां दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल से सदर प्रखंड के कई गांवों के लोग दूसरे रास्ते का सहारा लेकर न केवल आ रहे हैं बल्कि पाकुड़ के ग्रामीण इलाकों के लोग पश्चिम बंगाल भी जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.