गुजरात के इस शहर में मनायी जाती है अनोखी दिवाली, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सावरकुंडला में अनोखे तरीके से दिवाली मनाई जाती है. उत्सव में इंगोरिया (Ingoriya) की लड़ाई की परंपरा है. इस कारण यहां दिवाली की प्रशंसा की जाती है. सावरकुंडला में दिवाली की रात इंगोरिया और कोकड़ा की लड़ाई होती है. यह एक वास्तविक युद्ध नहीं है और दिखाई देने वाले आग के गोले असली बारूद नहीं हैं. लेकिन, सावरकुंडला में सालों से खेले जाने वाले पारंपरिक खेल का एक हिस्सा है. सावरकुंडला दुनिया का एकमात्र ऐसा गांव है जहां दिवाली शिवकाशी के पटाखों के बजाय घर के बने पटाखों से मनाई जाती है. बताया जाता है कि ये पटाखे हानिकारक नहीं होते हैं. युवा एक-दूसरे पर इसे फेंक कर दिवाली मनाते हैं. सावरकुंडला में लगभग सौ वर्षों से इंगोरिया की लड़ाई दिवाली की रात को हो रही है. युवक गांव के अलग-अलग चौकों पर इकट्ठा होते हैं और एक-दूसरे पर इंगोरियां नाम के पटाखे फोड़ते हैं. आग के जलते हुए गोले युवाओं द्वारा अपने हाथों में ऐसे पकड़े हुए होते हैं जैसे वे गुलाब का फूल पकड़े हुए हों. युवक इस इंगोरिया को जलाकर एक दूसरे पर फेंक देते हैं. यह खेल वर्षों से खेला जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST