भागवत कथा में पकड़ी गई 11 चैन स्नेचर महिलाएं, भीड़ ने जमकर पीटा - Theft in Bhagwat Katha
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10865996-thumbnail-3x2-i.jpg)
मध्य प्रदेश के देवास जिले के उज्जैन रोड के रानीबाग में भागवत कथा के दौरान एक पांडाल में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब कथा में शामिल होने आईं महिलाओं ने यहां से चोरी करके भाग रही महिला चोरों के एक गिरोह को पकड़ लिया. इसके बाद महिलाओं ने महिला चोरों को पांडाल के पीछे ले जाकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई और 11 संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल शहर के उज्जैन रोड स्थित रानी बाग में मां दुर्गेश्वरी मंदिर में चल रही भागवत कथा का चौथा दिन चल रहा था, जिसमें कुछ महिला चोर घुस गई. जिसके बाद महिलाओं के गले से चेन चुराकर महिला चोर भागने लगी तो कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. जिससे भागवत कथा में भगदड़ मच गई. पकड़ी गई महिलाओं की भागवत में मौजूद महिलाओं ने जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. अफरातफरी के माहौल में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को सिविल लाइन थाने पर लाकर बिठा दिया और उनसे पूछताछ जारी रखी. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.