एंबुलेंस के पास कोरोना संक्रमित की मौत, आधे घंटे तक पड़ा रहा शव - पश्चिम बंगाल में कोरोना
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक कोरोना संक्रमित की एंबुलेंस के पास गरने से मौत हो गई. कोरोना संक्रमित होने की वजह कोई भी व्यक्ति की मदद करने के लिए नहीं आया. व्यक्ति का शव अस्पताल परिसर के सामने आधे घंटे तक पड़ा रहा. व्यक्ति को बनगांव अस्पताल के कोरोना संक्रमित वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहां पर उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे कोलकाता अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया जाना था. इस दौरान वह वार्ड से एंबुलेंस की तरफ जाते समय गिर गया और उसकी मौत हो गई. उनकी पत्नी ने कहा कि उन्हें एंबुलेंस तक लाने में किसी ने मदद नहीं की.