चारपाई पर बीमार बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचने की जद्दोजहद - पन्ना में मूलभूत सुविधाओं का आभाव
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आज भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ताजा मामला पन्ना की रैपुरा तहसील के ग्राम कंचनपुरा से सामने आया है. जहां एक मजबूर पिता अपने बेटे को ग्रामीणों की मदद से चारपाई पर ले जाता दिखा. दरअसल युवक की तबीयत काफी खराब थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना था. पक्की सड़क नहीं होने के कारण कोई भी गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पाती है, जिस वजह से मजबूरन ग्रामीणों को युवक को चारपाई पर लेटाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ा.