गांव में न सड़क और न ही मुक्तिधाम, खुले में किया अंतिम संस्कार - lack of cremation ground
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के पालघर के तलासरी बोरमल भिंडीपड़ा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. गांव तक जाने के लिए एक अच्छी सड़क और दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट नहीं होने की वजह से बोरमल भिंडीपड़ा की चौंकाने वाली हकीहत सामने आई है. सड़क नहीं होने की वजह से एक शव को संस्कार के लिए ले जाने में ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मृतक के परिवार सदस्यों ने शव को नदी पारकर ऐसे एक मैदान ले गए, जहां अंतिम संस्कार हो सके. क्योंकि गांव में श्मशान घाट भी नहीं है. आप देखें, ये दिल दहला देने वाला वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST