'man vs wild' अवतार में नजर आए पीएम मोदी, देखें वीडियो - discovery
🎬 Watch Now: Feature Video
जल्द ही आप पीएम मोदी को एकदम हटके अंदाज में देख पाएंगे. वे मैन vs वाइल्ड फेम बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले हैं. पीएम मोदी इस बार सूट-बूट में नहीं बल्कि बेहद कूल अंदाज में ट्रैक पैंट और जैकेट पहने नजर आएंगे. जंगलों में पीएम मोदी के करतब बहुत जल्द ही आपकों देखने को मिलने वाले हैं. इससे पहले इस अंदाज में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा नजर आ चुके हैं. बता दें, पीएम मोदी 'Dicovery' के 'man vs wild' शो में नजर आने वाले हैं. ये 180 देशों में लोग देख सकते हैं.
Last Updated : Jul 30, 2019, 6:00 PM IST