गोत्र विवाद : असदुद्दीन ओवैसी ने ममता पर बोला हमला - owaisi attacks on mamata banerjee
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के चुनावी मौसम में जुबानी जंग तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपना गोत्र बताया. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो रही है. ताजा घटनाक्रम में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ममता से पूछा कि अब उनके जैसे नेता क्या करें, जो शांडिल्य गोत्र और जनेऊधारी भी नहीं हैं. तो फिर मुसलमान और दलित कहां जाएं. मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं. इससे पहले ममता ने कहा कि मैं आज मंदिर गई तो वहां पुजारी ने मुझसे मेरा 'गोत्र' पूछा, मैंने पूजारी को कहा कि वास्तव में मेरा गोत्र शांडिल्य है परंतु अब मां-माटी-मानुष गोत्र है