केरल में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर चल रहे लोगों को मारी टक्कर, 6 घायल - Overspeeding car
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के पोचक्कल इलाके में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से कई स्कूली छात्राएं घायल हो गईं हैं. बता दें कि तीन स्कूली छात्राएं सड़क के किनारे चल रही थी, तभी अचानक से एक तेज रफ्तार कार आई और तीनों छात्राओं को हवा में उछाल दिया, जिसके बाद वह तीनों पास की एक नहर में जा गिरी, इस घटना के बाद कार ने सड़क के दूसरी और साइकिल पर चल रही एक और स्कूली छात्रा को भी चपेट में ले लिया.आपको बता दें कि इस तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार छात्रों सहित दो लोग घायल हो गए हैं. घायल छात्राओं की पहचान अन्खा, अर्चना, चंदना और सखी के रूप में हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले कार ने दो बाइक सवार लोगों को भी चपेट में लिया था. इस पूरी घटना का दृश्य सीसीटीवी में कैद हुआ है.