मुंबई: पुणे के ओशो आश्रम को बेचने की तैयारी - osho ashram land sale issue
🎬 Watch Now: Feature Video
पुणे: मुंबई के पुणे के कोरेगांव पार्क क्षेत्र में ओशो रजनीश के आश्रम को बेचने की तैयारी हो रही है. जानकारी के मुताबिक ओशो रजनीश के इस आश्रम की तीन एकड़ की साइट को बेचा जाएगा. ट्रस्टियों ने जानकारी दी कि तीन एकड़ की साइट को करीब 107 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी है. कोरोना के चलते पसरे सन्नाटे की वजह से ओशो रजनीश के आश्रम को बेचा जा रहा है.