जयपुर से पहले टोंक था इरफान का घर, यहीं बीता बचपन - irrfan khan tonk realtions
🎬 Watch Now: Feature Video
अभिनेता इरफान खान का आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान का राजस्थान के टोंक से गहरा नाता रहा है. उनके बचपन का समय टोंक में ही गुजरा है. अभिनेता और उनके माता-पिता भी टोंक के ही रहने वाले थे. इरफान अक्सर टोंक आया करते थे. इरफान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते थे. टोंक के अंजुमन खानदान-ए-अमिरिया ने भी उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट