thumbnail

दादा की याद संजोने का जतन: 40 साल पुरानी झोपड़ी को क्रेन की मदद से किया गया शिफ्ट

By

Published : Jan 18, 2022, 7:38 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video From Barmer) हुआ है. जिसमें हाइड्रा मशीन से एक झोपड़ी शिफ्ट की जा (Shifting of hut through Hydra Machine) रही है. यह वीडियो सिणधरी उपखंड करडाली नाड़ी का है. झोपड़े के मालिक पुरखाराम ने 6000 रुपये में अपने दादा की विरासत को सहेज कर रख लिया. झोपड़े के मालिक बताते हैं कि ये बड़े काम का है. तापमान को मेंटेन रखता (Shifted Hut Of Barmer Maintains Temperature) है. तापमान 45 डिग्री के पास चला जाता है तब भी ये कूलिंग बनाए रखता है. इस सौ फीसदी खालिस देसी झोपड़े को बनाने में करीब ₹80000 की लागत आती है. लेकिन पुरखाराम खुश हैं कि उन्होंने महज ₹6000 में यह झोपड़ा शिफ्ट करवा दिया. पुरखाराम के मुताबिक झोपड़े को करीब 40 साल पहले उनके दादा ने बनाया था, लेकिन इसकी नींव कमजोर हो रही थी. झोपड़ा पूरा बिखरे नहीं इसलिए उसको हाइड्रा क्रेन की मदद से दूसरी जगह शिफ्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.