लोक सभा में बोलीं सांसद नवनीत राणा, मराठी होने पर गर्व, लेकिन... - नवनीत राणा
🎬 Watch Now: Feature Video
सांसद सांसद नवनीत राणा ने ओबीसी सूची से जुड़े विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने ये बिल लाकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से विशेष सत्र बुलाने और इस विधेयक पर चर्चा करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करूंगी कि दो दिन का अविधेशन बुलाकर ओबीसी समुदाय के साथ न्याय कीजिए. साथ ही नवनीत राणा ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हर अच्छी चीज का श्रेय लेने और किसी भी गलत काम के लिए केंद्र को दोष देने की प्रथा है. उन्होंने एक अन्य सांसद की टिप्पणी पर कहा कि उन्हें मराठी होने पर गर्व है, लेकिन वे आंध्र और तेलंगाना से भी जुड़ी हुई हैं.