चिक्कमगलुरु में प्रख्यात पर्यावरणविद् के साथ मारपीट, मामला दर्ज - चिक्कमगलुरु
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रसिद्ध पर्यावरणविद् डी.वी.गिरीश पर कुछ लोगों ने हमला कर उनके साथ मारपीट की. घटना चिक्कमगलुरु जिले के कंबिहल्ली गांव के पास 31 अगस्त की है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि गिरीश ने गांव में एक महिला को छेड़ा. इसलिए स्थानीय युवकों ने उनकी कार को रोका, जिसमें गिरीश और उसके दोस्त यात्रा कर रहे थे और उनके साथ मारपीट की. वहीं कुछ लोगों का कहना है, वन क्षेत्र में कुछ युवक शराब पीने में लगे हुए थे. गिरीश और उसके दोस्तों ने उनको उंगली दिखाई तो नशे में धुत युवकों ने कार रोकने के साथ गिरीश और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया. हालांकि हमले का सही कारण का पता नहीं चल सका है. फिलहाल चिक्कमगलुरु ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.