बंगाल चुनाव पर ईटीवी भारत से बोले गडकरी, जनता चाहती है 'परिवर्तन', हम बदलेंगे तस्वीर - बंगाल की जनता
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11013379-thumbnail-3x2-gadkari.jpg)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं. चुनावी मैदान में भाजपा के कई दिग्गज जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बंगाल में कई सभाएं कर चुके हैं. बंगाल के चुनावों में मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना के साथ एक विशेष इंटरव्यू के दौरान गडकरी ने कहा कि बंगाल में सड़क संरचना को विकसित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बंगाल में पिछले 5-6 साल में बहुत कोशिश की गई है, बहुत विकास भी हुआ है. उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर फौरन काम शुरू करना चाहते हैं. राज्य सरकार से समुचित सहयोग नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता से वे अपील करते हैं कि भाजपा के साथ खड़े हों. डबल इंजन की सरकार से राज्य की तस्वीर बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है, ऐसे में हमें विश्वास है कि बंगाल के विकास के लिए जनता हमारा साथ देगी.
Last Updated : Mar 15, 2021, 2:14 PM IST