शीतकालीन सत्र के दौरान CAB का विरोध करेंगे पूर्वोत्तर नेता - CAB के खिलाफ पूर्वोत्तर
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद के शीतकालीन सत्र में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) लाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार पूरी तरह तैयार है. उत्तर-पूर्व के विपक्षी दलों ने सरकार के इस कदम का विरोध करने के लिए तैयार है. मणिपुर के कांग्रेस विधायक मेघचंद्र सिंह ने कहा कि हम इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि यह विधेयक पूरे पूर्वोत्तर को परेशान करेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और कांग्रेस के विधायकों के साथ मेघाचंद्र सिंह और 14 अन्य लोग CAB के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए दिल्ली आए हैं.