मुश्किल हालात में जान बचाने की जद्दोजहद में जुटी NDRF की टीम - जल स्तर मापने के लिए एक गेज स्थापित
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10703153-thumbnail-3x2-nestr.jpg)
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से एक और शव मिला है, जिससे ग्लेशियर टूटने की आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. वहीं एनटीपीसी की तपोवन-विशनुगढ़ जलविद्युत परियोजना स्थल पर 13वें दिन भी खोज और बचाव अभियान जारी रहा. इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने चमोली में धौलीगंगा (dhauliganga) नदी में एक गेज लगाने के लिए पहाड़ के नीचे अपना रास्ता बनाया. एनडीआरएफ (NDRF) के डिप्टी कमांडेंट आदित्य पी सिंह ने बताया, 'नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना है. हम इसकी गहराई और जल स्तर मापने के लिए एक गेज स्थापित कर रहे हैं.'