Mysore Dasara: शाही परिवार के यदुवीर वोडेयार ने महल में की आयुध पूजा, देखें वीडियो - मैसूर दशहरा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 23, 2023, 6:50 PM IST
कर्नाटक में मैसूर दशहरा के अवसर पर, राजा यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वोडेयार ने मैसूर पैलेस के कल्याण मंडपम में हथियारों की पारंपरिक अजुधा पूजा के साथ गायों, घोड़ों और हाथियों की पारंपरिक पूजा की. आयुध पूजा के दौरान यदुवीर वोडेयार ने निजी हथियारों की पूजा की. इससे पहले सुबह में, निजी हथियारों को कोडी सोमेश्वर मंदिर के पास ले जाया गया और साफ किया गया और फिर कल्याण मंडपम में लाया गया, जहां उनकी पारंपरिक पूजा की गई. यदुवीर ने दोपहर 12.20 बजे से 12.45 बजे तक शुभ मुहूर्त में पूजा की. बाद में, यदुवीर ने अपने द्वारा उपयोग की जाने वाली महंगी निजी कारों की पूजा की. उसके बाद शाही यदुवीर कृष्ण दत्त चामराजा वोडेयार महल के अंदर चले गए.