केरल : नन्हें विद्यार्थियों का यजुर्वेद मंत्रोचार, 'मुराजपम' समापन की ओर - गुरुकुल में पढ़ते है छात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के प्रसिद्ध पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 56 दिनों तक चलने वाला सदियों पुराना अनुष्ठान ‘मुराजपम’ समापन की ओर है. दरअसल यह अनुष्ठान हर छह साल में एक बार किया जाता है. इस बार अनुष्ठान में पद्मनाभ स्वामी मंदिर के 'मुराजपम' में कन्नूर वैदिक विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया. पेरुंजाल्लोर राघवपुरम सभा योगम के भ्रमस्वोम वैदिक स्कूल के 16 छात्रों को पवित्र मंत्रों के उच्चारण का अवसर मिला. छात्रों ने यजुर्वेद के मंत्रों का जाप किया. ये सभी छात्र गुरुकुल शिक्षा पद्धति के तहत 12 वर्षो से ज्ञान अर्जित कर रहे हैं. इन सभी छात्रों को मुराजपम के अंतिम सत्र में भाग लेने का अवसर मिला, जिसका नेतृत्व अझवानचेनरी थम्ब्राक्कल और थिरुनावया व्याख्याताओं ने किया. छह साल में एक बार आयोजित होने वाले मुराजपम का समापन 15 जनवरी को लक्षद्वीप में होगा.