रामपुर : लॉकडाउन के दौरान मूविंग एटीएम से लोगों को मिल रही है मदद - mobile atm
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6852122-thumbnail-3x2-atm.jpg)
कोरोना वायरस जैसे जान लेवा बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन लागू किया गया है. लोगों से घरों के अंदर रहने की लगातार अपील की जा रही है. इस दौरान आम लोगों की जरुरत की चीजें उन्हें आसानी से मिल सके इसके लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. सरकार प्रयास कर रही है कि लोगों को जरुरत का सामान लोगों के घर के नजदीक ही उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि वे अपने इलाके से बाहर न निकल सकें. इसके तहत रामपुर के जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में मोबाइल एटीम की शुरुआत कराई है. यह एटीम प्रशासन द्वारा निर्धारित जगहों पर खड़ी की जाती है ताकि लोगों को बैक या बैंक एटीएम जाने के लिए बाहर न निकलना पड़े,बल्कि अपने घर के नजदीक खड़ी एटीएम वैन से ही वह अपनी जरुरत के हिसाब से पैसे निकाल लें. यह एटीएम निर्धारित स्थानों पर पहुंचती है और 2 घंटे रुकती है, और फिर अगले स्थान के लिए रवाना हो जाती है. हालांकि स्थानीय लोगों की शिकायत है कि एटीएम वैन उनके इलाके में तय वक्त पर नहीं आती है. प्रशासन को इसे पूर्व निर्धारित समय पर खड़ी रहने की व्यवस्था करानी चाहिए.