चलते ट्रैफिक के बीच तमंचा दिखाकर महिला से लूटी चेन, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश में बदमाशों को हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ग्वालियर में चलते ट्रैफिक के बीच जिस तरह से तमंचा दिखाकर महिला से चेन लूटने की वारदात की गई, उससे तो यही जाहिर होता है. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. दरअसल एक महिला अपने बच्चे को कोचिंग छोड़ने जा रही थी, जिसे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने कट्टा दिखाकर लूट लिया. उसने महिला की स्कूटी को ओवरटेक कर अपनी बाइक से रास्ता रोक लिया और चेन झपट ली. महिला और उसके पीछे बैठे बच्चे ने विरोध किया तो बदमाश ने महिला पर तमंचा तान दिया. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.