युवक को होलिका की आग में धकेला , देखें वीडियो - holika dahan in bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11273783-956-11273783-1617519938960.jpg)
बिहार के वैशाली में होली के दिन का एक वीडियो सामने आया है. कैमरे में कैद इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को अचानक जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया. धधकती आग में युवक को अचानक धकेल दिया जाता है, यह दृश्य रोंगटे खड़े कर देनेवाला है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.