पैसों और पब जी का लालच देकर बच्चे से कराते थे नशा तस्करी - Amritsar news
🎬 Watch Now: Feature Video
समाज में आजकल कुरीतियां इतनी अधिक हो रही हैं कि अपराधि छोटे व मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ते. ऐसा ही एक मामला है अमृतसर का, जहां पर स्मगलर एक 12 साल के मासूम बच्चे को पैसों और पबजी गेम का लालच देकर नशा तस्करी करवाते थे. जब परिवार वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने बच्चे को स्मगलरो से दूर किया. इस बात पर स्मगलरो ने उल्टा बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करना शुरु कर दिया और बच्चे को पुलिस स्टेशन छोड़ दिया. जब परिवार वालों ने थाने में जाकर शिकायत की तो पुलिस भी उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:44 PM IST