वीडियो : बच्चे ने सुझाया नासा के मार्स रोवर का नाम - मंगल मिशन 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने मंगल मिशन 2020 के लिए रोवर का नाम Perseverance रखा है. यह नाम एक स्कूली बच्चे ने सुझाया था. दरअसल, मार्स रोवर का नाम तय करने के लिए अमेरिका में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसमें 4,700 लोगों की तरफ से 28,000 नाम सुझाए गए. बाद में 9 नाम फाइनल किए गए और फिर लोगों को इस पर वोट करने के लिए आमंत्रित किया गया. वर्जीनिया में रहने वाले 13 वर्षीय एलेक्स माथेर ने विजयी नाम Perseverance प्रस्तुत किया.