रेलवे गोदाम में भीषण आग, 16 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद - Divisional Fire Officer Rajendra Atwa
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में रेलवे के गोदाम में भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है. अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने की जद्दोजहद कर रही हैं. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को 4:25 पर आग लगने की सूचना मिली थी. अब तक मौके पर 16 गाड़ियां भेजी जा चुकी हैं. मौके पर डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल सहित लगभग 80 फायरकर्मियों की टीम आग बुझाने में लगी हुई है. फिलहाल, आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है. दो घंटे से आग लगी हुई है. चारों तरफ से कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है. फायर कंट्रोल रूम के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST