चार्ली चैपलिन बन लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं मान सिंह - Charlie Chaplin
🎬 Watch Now: Feature Video
मान सिंह पिछले बीस सालों से पंजाब के लुधियाना में चार्ली चैपलिन का भेस बना कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. 10 साल की उम्र में ही उन्होंने कई अभिनेताओं की मिमिक्री करनी शुरू कर दी थी. बाद में वह कुछ दिनों तक दिल्ली में भी रहे. वहां उन्होंने एक स्टूडियो के साथ भी काम किया. लेकिन पारिवारिक जरूरतों के कारण उन्हें दिल्ली छोड़नी पड़ी. मान सिंह ने बताया कि यह हुनर सबसे पहले उन्होंने अपने पिता से सीखा था. मान सिंह बचपन से ही चार्ली चैपलिन और राजकुमार से प्रभावित रहे और उनकी कई फिल्मों को देखकर उनका अभिनय करने लगे. मान सिंह ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं और आजकल महंगाई के दौर में घर चलाना बहुत मुश्किल है. वह एक कपड़े के शोरूम में 10,000 रुपये मासिक वेतन पर दरबान के रूप में काम करते हैं. जहां वह चार्ली चैपलिन की मिमिक्री कर लोगों को आकर्षित करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST